सोने-चांदी की कीमतों में मामूली सुधार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में नरमी के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में मांग में सुधार से सोना 20 रुपए चमककर छह सप्ताह के उच्चतम स्तर 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 20 रुपए की मजबूती के साथ 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 1.15 डॉलर की गिरावट के साथ 1,316.65 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 2.30 डॉलर टूटकर 1,318.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई तेजी के कारण पीली धातु पर दबाव रहा। साथ ही अमरीका में नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ने से भी सोने के दाम घटे हैं। वैश्विक बाजारों में चांदी हाजिर 17.05 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News