अगले कुछ दिनों में निर्यातकों को 600 करोड़ रुपए लौटाएगा वित्त मंत्रालय

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय ने अगले कुछ दिनों में निर्यातकों का 600 करोड़ रुपए का कर लौटाने का निर्णय किया है ताकि उन्हें माल एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) के क्रियान्वयन से हुई दिक्कतों से उबरने में मदद मिल सके। एक सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि मंत्रालय निर्यातकों का कर लौटाने की योजना पर काम कर रहा है। उसने कहा, ‘‘अगले कुछ दिन में 600 करोड़ रुपए लौटाया जाएगा। तीन दिन में उन्हें यह वापस कर दिया जाएगा। जी.एस.टी. परिषद के सामने छह अक्तूबर को निर्यातकों के लिए एक नई योजना रखी जाएगी।’’
PunjabKesari
अधिकारी ने कहा कि लौटाने की यह योजना ऐसी होगी जो कानूनी वैध तथा वित्तीय तौर पर गैर हानिकारक होगी। मंत्रालय का यह कदम ऐसे में महत्वपूर्ण हो जाता है जब फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंस के महानिदेशक अजय सहाय ने इस बाबत चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि यदि तत्काल लौटाने की शुरुआत नहीं की गई तो अक्तूबर के अंत तक करीब 60-65 हजार करोड़ रुपए फंस सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पुराने कर ढांचे के तहत उन्हें अप्रत्यक्ष करों में छूट दी जाती थी। नए कर ढांचे के तहत उन्हें पहले कर का भुगतान करना है और उसके बाद उन्हें राशि लौटाने का प्रावधान है। यह समय लेने वाली तथा जटिल प्रक्रिया है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News