सोने-चांदी में मामूली तेजी, जानिए कितने बढ़े दाम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं के औंधे मुंह गिरने के बावजूद घरेलू जेवराती मांग स्थिर रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 29,110 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सिक्का निर्माताओं के उठान में आयी तेजी से चांदी भी 50 रुपए की बढ़त बनाती हुई 38,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। 

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी में गिरावट देखी गई। सोना हाजिर 5.3 डॉलर लुढ़ककर 1,236.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमरीका सोना वायदा भी 4.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1,235.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ओबामाकेयर में बदलाव करने या उसे हटाने की रिपब्लिकन पार्टी की सारी कोशिशें मंगलवार को अमरीका सीनेट में धराशायी हो गयीं, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार के रूप में देखा जा रहा है। राजनीतिक अस्थिरता के बीच अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर कल ईरान पर नये आर्थिक प्रतिबंध लगाये जिससे वैश्विक मंच पर भी उथलपुथल मच गयी है। राजनीतिक अस्थिरता और वैश्विक मंच पर जारी तनातनी से निवेशकों को रूझान सोने में बढ़ता है लेकिन इसी बीच कल दस माह के निचले स्तर तक गोता लगाने वाले डॉलर में आज सुधार हुआ जिससे सोने पर दबाव पड़ा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News