सोने में मामूली बढ़त, चांदी की कीमतों में तेज गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में मामूली बढ़त दर्ज किए जाने के मद्देनजर आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपए चढ़कर 30520 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि चांदी 200 रुपए लुढ़ककर 40 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कारोबार के दौरान सोना हाजिर मामूली 0.07 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर 1294.54 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमरीकाी सोना वायदा 0.07 प्रतिशत फिसलकर 1294 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में ग्राहकी सुस्त है। मासिक निपटान की वजह से ग्राहक बाजार से दूर बने हुए हैं लेकिन डॉलर में हो रहे उतार चढ़ाव का असर दिख रहा है। इसी बीच चांदी 0.13 प्रतिशत की बढ़त लेकर 16.85 डॉलर प्रति औंस बोली गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News