सोने में मामूली गिरावट, चांदी की कीमतें स्थिर

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने में मामूली गिरावट रही। यह 25 रुपए फिसलकर 30,525 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गयी। चांदी गत दिवस के 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।

विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 0.03 प्रतिशत चढ़कर 1,291 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 2.90 डॉलर की गिरावट में 1,292.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के बुधवार को जारी विवरण में नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार कम होने के संकेत से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर कमजोर पड़ा है। इससे पीली धातु को बल मिला है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17.10 डॉलर प्रति औंस पर रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News