SBI के इस सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस का झंझट नहीं

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के कई बड़े बैंकों ने सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस की लिमिट तय की हुई है, लेकिन देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एस.बी.आई. (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने नया सेविंग अकाउंट शुरू किया है जिसके तहत ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस के झंझट से छुटाकारा मिल जाएगा। SBI की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट एकाउंट (BSBD एकाउंट) पर मिनिमम बैलेंस की शर्त लागू नहीं है। SBI के BSBD एकाउंट को भी अन्य खातों की तरह आसानी से खोला जा सकता है, अन्य खातों की तरह इस खाते के लिए भी KYC नियमों का पूरा होना जरूरी है यह खाता सिंगल या ज्वाइंट खोला जा सकता है और स्टेट बैंक की देश में मौजूद सभी शाखाओं में इसे खोलने की सुविधा है।
PunjabKesari
इस नए अकाउंट के तहत अकाउंट होल्डर्स को तमाम तरह की वैसी सुविधाएं मिलेगी जिस तरह की सुविधाएं अन्य सेविंग अकाउंट पर है। इस खाते पर भी सालाना उतना ही ब्याज दिया जाता है जितना स्टेट बैंक के दूसरे बचत खातों पर मिलता है। साथ ही, दूसरे खातों को खोलने पर रुपे डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा दी जाती है उसी तरह इस खाते पर भी ये सारी सुविधाएं है। इस खाते को खोलने के लिए सबसे मुख्य शर्त है कि ग्राहक का कोई दूसरा बचत खाता नहीं होना चाहिए, अगर कोई सेविंग या बेसिक सेविंग एकाउंट है तो ग्राहक को उसे 4 हफ्ते के अंदर बंद कराना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News