माइक्रोसाफ्ट इंडिया ने पितृत्व अवकाश लाभ बढ़ाया

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 07:08 PM (IST)

नई दिल्लीः माइक्रोसाफ्ट इंडिया ने आज कहा कि उसने अपने कर्मचारियों के लिए सभी तरह के पितृत्व अवकाश लाभ बढाया हैं और कंपनी ने परिवार की देखभाल के लिए एक नई छुट्टी शुरू की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने 21 अप्रैल से सभी तरह के पितृत्व अवकाश बढ़ा दिए हैं।  

माइक्रोसाफ्ट इंडिया में मातृत्व अवकाश को फरवरी 2016 से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है। इसी प्रकार कंपनी में पितृत्व अवकाश को 2 सप्ताह से बढ़ाकर 6 सप्ताह किया गया है। किराए पर कोख देने वाली माताओं के लिए 26 सप्ताह का अवकाश शुरू किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने परिवार की देखभाल के लिए एक नया अवकाश लाभ शुरू करने की घोषणा की है। इसमें 4 सप्ताह का सवैतनिक अवकाश शामिल है। परिवार के करीबी सदस्य के गंभीर रूप से बीमार होने पर इसका लाभ लिया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News