मौसम विभाग ने बढ़ाया अनुमान, इस साल जमकर होगी बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्लीः मौसम विभाग ने मॉनसून पर अपना अनुमान बढ़ा दिया है। अब इस साल जून से सितंबर के दौरान औसत का 98 फीसदी बारिश का अनुमान है। सबसे अच्छी बारिश मध्य भारत में होने की संभावना है। मध्य भारत में औसत का 100 फीसदी बारिश का अनुमान है वहीं पश्चिम-उत्तर भारत में औसत का 96 फीसदी बारिश का अनुमान है।
PunjabKesari
अलनीनो की आशंका खत्म
मौसम विभाग ने कहा है कि अलनीनो की आशंका खत्म हो गई है। इसलिए मॉनसून पर अनुमान बढ़ाया गया है। इस महीने के अंत तक मॉनसून पूरे देश में फैल जाएगा। हालांकि केरल में समय से पहले दस्तक देने के बाद मॉनसून की चाल थोड़ी धीमी पड़ गई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक में मॉनसून को आने में थोड़ा और वक्त लग सकता है। इससे पहले 5 जून तक मॉनसून को कर्नाटक आने का अनुमान था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News