2 जून को लांच होगी Mercedes-Benz की यह कार, जानिए क्या है खास?

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्लीः लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज अपनी E 220D को दो जून 2017 में लांच करने जा रही है। इसे E200 और E350D के बीच रखा जाएगा। कार की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) हो सकती है।

इंजन
E220D में मर्सिडीज का नया 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 196.7 पी.एस. की पावर और 400 एन.एम. का टॉर्क देगा। इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। गौरतलब हो कि मर्सिडीज ने 28 फरवरी को लांग व्हील बेस वाली E 200 और E 350D लांच की थी। मर्सिडीज E 200 की कीमत 56.15 लाख रूपए और E350D की कीमत 69.47 लाख रूपए है।

मर्सिडीज E 200 और E 350D में अंतर
बात करें E 200 की तो इसमें 2.0 लीटर का पैट्रोल इंजन लगा है, जो 187 पी.एस. की पावर और 300 एन.एम. का टॉर्क देता है। 0-100km की रफ्तार पकड़ने में इसे 8.5 सेकंड का समय लगता है। E 350D सबसे पावरफुल है, इस में 3.0 लीटर का V6 डीज़ल इंजन लगा है, जो 262 पी.एस. की पावर और 620 एन.एम. का टॉर्क देता है। 0-100km की रफ्तार पकड़ने में इसे 6.6 सेकंड का समय लगता है, इसकी टॉप स्पीड 250kmph है। E 350D से कम बजट वालों के लिए E 220D किफायती विकल्प साबित हो सकता है।

फीचर्स
E 200 और E 350D में इंजन के साथ-साथ इनके फीचर्स में भी काफी अंतर है। E 200 में एयर सस्पेंशन, बर्मस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और मैमोरी फंक्शन वाली ड्राइवर सीट लगी हुई है। ये सभी फीचर E 350D में दिए गए हैं। कंपनी अब जून में लांच होने वाली E 220D में भी ये सभी फीचर शामिल करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News