प्याज के दामों पर काबू पाने के कदम के तहत बढ़ सकती है MEP

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्लीः एक बार फिर प्याज की एमईपी बढ़ सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक ​प्याज के दामों पर काबू पाने के कदम के तहत प्याज का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइज यानि एमईपी 850 डॉलर प्रति टन से बढ़ कर 1050 डॉलर प्रति टन किया जा सकता है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्याज की एमईपी 850 डॉलर प्रति टन की गई थी जिसको अब फिर बढ़ाया जा सकता है। इसका मतलब ये हैं कि एमईपी के नीचे प्याज का इंपोर्ट संभव नहीं होगा। पिछले दिनों हुई सचिवों की बैठक में इस पर सहमति बनी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News