मार्कीट ने गवाई बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट होकर बंद

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः आखिरी घंटे में भारी बिकवाली घरेलू शेयर बाजारों पर भारी पड़ी। सुबह बाजार अच्छी तेजी के साथ खुला और सेंसेक्स 31522.87 के नए शिखर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 9700 के करीब जा पहुंचा। लेकिन आखिरी घंटे में जोरदार बिकवाली से सैंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसल गए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स7.10  अंक यानि  0.02 फीसदी बढ़कर 31,290.74 पर और निफ्टी 3.60  यानि0.04 अंक घटकर 9,630.00 पर बंद हुआ है।

मिडकैप इंडेक्स रहा कमजोर
आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 14943 के स्तर पर पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 17908 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 18150 के ऊपर पहुंचने में कामयाब हुआ था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 15609.5 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 15811 तक पहुंचा था।
PunjabKesari
पावर शेयरों में बिकवाली
मेटल, रियल्टी, आईटी, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.25 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.25 की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.75 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.8 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.75 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.8 फीसदी की कमजोरी आई है।
PunjabKesari
बैंक निफ्टी में मामूली बढ़त
बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 23,736 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में बैंक निफ्टी 23897.85 के नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब हुआ था। पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 7 अंक की बढ़त के साथ 31,291 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 3.6 अंक गिरकर 9,630 के स्तर पर बंद हुआ है। दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स ने 230 अंकों से ज्यादा की तेजी गंवाई है, तो निफ्टी की करीब 70 अकों की मजबूती गायब हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News