बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 33450 के पार और निफ्टी 10322 पर बंद

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 205.49 अंक यानि 0.62 फीसदी बढ़कर  33,455.79 पर और निफ्टी 56.60 अंक यानि 0.55 फीसदी बढ़कर 10,322.25 पर बंद हुआ। ब्रोकरों के अनुसार अमरीका में नौकरी के आंकड़े बेहतर होने का असर वाल स्ट्रीट पर दिखा जिसका निवेशकों ने दिल खोलकर स्वागत किया। इसी से एशियाई बाजारों में भी धारणा मजबूत हुई जिसका प्रभाव घरेलू बाजार पर दिखा है और घरेलू सांस्थानिक निवेशकों ने जमकर लिवाली की। आज के कारोबार में निफ्टी 10329.2 तक पहुंचा था, जबकि सैंसेक्स ने 33536 तक दस्तक दी थी।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में उछाल
ऑटो, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 25,404 के ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि रियल्टी, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में थोड़ा दबाव दिखा है।

टॉप गेनर्स
अरबिंदो फार्मा, यूपीएल, टीसीएस, विप्रो, एम एंड एम, एचडीएफसी, ल्युपिन

टॉप लूजर्स
भारती इन्फ्राटेल, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, हिंडाल्को, रिलायंस, भेल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News