बाजार में तेजी, सैंसेक्स 330 और निफ्टी 100 अंक बढ़कर बंद

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः लगातार 5 सेशन में गिरावट के बाद बाजार में आज हरियाली लौटती दिखी है। हालांकि बाजार में ऊपरी स्तरों पर दबाव बनता दिखा लेकिन क्लोजिंग अच्छी बढ़त लेकर ही हुई।  कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 330.45 अंक यानि 0.97 फीसदी बढ़कर 34,413.16 पर और निफ्टी 100.15 अंक यानि 0.96 फीसदी बढ़कर 10,576.85 पर बंद हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार अभी बाजारों में उतार चढ़ाव कुछ और दिन जारी रह सकता है।

आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश देखने को मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.8 फीसदी की मजबूती के साथ 16,649 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1.8 फीसदी की उछाल के साथ 19,827.6 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.25 फीसदी तक चढ़कर 18,131.2 के स्तर पर बंद हुआ है।

फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी की मजबूती के साथ 25,921 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में थोड़ा दबाव देखने को मिली है।

आज के टॉप गेनर
HFCL     
DEN     
GHCL     
AMBUJACEM     
CIPLA

आज के टॉप लुसर
VAKRANGEE 
HEXAWARE     
SWANENERGY     
UFLEX     
CENTURYPLY


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News