बाजार का नया रिकॉर्ड, सैंसेक्स 34330 और निफ्टी पहली बार 10600 के पार

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 09:34 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिले जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत नए रिकॉर्ड के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 62.48 अंक यानि 0.18 फीसदी बढ़कर 34,216.33 अंक पर और निफ्टी 32.85 अंक यानि 0.31 फीसदी बढ़कर 10,591.70 पर खुला है। निफ्टी पहली बार 10,600 के पार जाने में कामयाब हुआ है। कारोबार के दौरान सैंसेक्स 177.82 अंक यानि 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 34,331.67 स्तर पर और निफ्टी 53 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 10,612 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचे हैं। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 18,160 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 21,630 के स्तर पर पहुंचा है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक उछलकर 19,855 के स्तर पर पहुंचा है।

बैंक निफ्टी में उछाल
बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 25,740 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा फार्मा, मेटल, ऑटो, आईटी, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।

टॉप गेनर्स
सन फार्मा, गेल, लार्सन, इंफोसिस, एचपीसीएल, यस बैंक, बजाज ऑटो

टॉप लुजर्स
आइडिया सेल्युलर, भारती एयरटेल, वेदांता, हिंडाल्को


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News