बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 33000 और निफ्टी 10230 के नीचे खुला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 43.53 अंक यानि 0.13 फीसदी गिरकर 32,990.03 पर और निफ्टी 1.55 अंक यानि 0.02 फीसदी गिरकर 10,223.40 पर खुला। शुरुआती कारोबार से ही बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल दिख रहा है। फिलहाल सैंसेक्स 83 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 33,116 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 20 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 10,245 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
ऑटो, एफ.एम.सी.जी., आई.टी. और पी.एस.यू. बैंक शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी बढ़कर 25,400 के करीब पहुंच गया है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि मेटल, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली दिख रही है।

टॉप गेनर्स
सन फार्मा, यू.पी.एल., अदानी पोर्ट्स, एन.टी.पी.सी., एच.सी.एल. टेक, एम एंड एम, भारती एयरटेल

टॉप लूजर्स
कोल इंडिया, वेदांता, लार्सन, बी.पी.सी.एल., टी.सी.एस., ऐक्सिस बैंक, एच.डी.एफ.सी.
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News