गैर सब्सिडी रसोई गैस महंगा, विमान ईंधन सस्ता

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2015 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर पैट्रोल और डीजल के सस्ता होने के साथ ही विमान ईंधन के दाम में 526.50 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती की गई वहीं गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलैंडर 61.50 रुपए महंगा हो गया है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल एवं गैस विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ऑर्पोरेशन लिमिटेड (आई.ओ.सी.एल.) ने आज बताया कि अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलैंडर 606.50 रुपए और विमान ईंधन 44320.32 रुपए प्रति किलोलीटर मिलेगा।
 
पैट्रोल और डीजल के दाम में कल क्रमश: 58 पैसे और 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। इससे दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 60.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 46.55 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले गैर सब्सिडी रसोई सिलैंडर की कीमत में 01 जुलाई को 18 रुपए, एक अगस्त को 23.50 रुपए, 01 सितंबर को 25.50 रुपए और 01 अक्तूबर को 42 रुपए की कटौती के बाद 27.5 रुपए की बढ़ौतरी की गई थी। इससे पहले 01 जुलाई से 01 सितंबर के दौरान इसकी कीमत में लगातार 3 बार कटौती करने के बाद 01 अक्तूबर को इसमें 2245.93 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ौतरी की गई थी। इसके बाद 01 नवंबर को इसके दाम 142.56 रुपए घटाया जबकि 16 नवंबर को इसमें 1805.21 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ौतरी की गई। 
 
उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमतों के अनुरूप प्रत्येक महीने के पहले दिन विमान ईंधन और गैर सब्सिडी रसोई गैस के कीमत की समीक्षा करती हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News