देश के 20 प्रभावशाली ब्रैंड्स की लिस्ट जारी, गूगल टॉप पर

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्लीः योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि देश के टॉप 10 प्रभावशाली ब्रैंड्स में शामिल हो गई है। ग्लोबल रिसर्च फर्म ईप्सोस ने भारत में 100 बड़े ब्रैंड के एनालिसिस के बाद टॉप 20 प्रभावशाली ब्रैंड्स की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में पहले नंबर पर सर्च इंजन गूगल, दूसरे पर माइक्रोसॉफ्ट और तीसरे पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक है।
PunjabKesari
ये है टॉप 10 ब्रैंड
 1 गूगल
 2 माइक्रोसॉफ्ट
 3 फेसबुक
 4 पतंजलि
 5 एस.बी.आई.
 6 अमेजन
 7 सैमसंग 
 8 एयरटेल 
 9 जियो 
10 फ्लिपकार्ट
PunjabKesari
क्वालिटी, अनुभव और वैल्यू के हिसाब से दिया रैंक
इप्सोस ने एक बयान जारी कर बताया कि 2016 के टॉप 20 प्रभावशाली ब्रैंड्स की लिस्ट के लिए 100 से अधिक ब्रैंड्स का मूल्यांकन किया। इप्सोस ने इन ब्रैंड्स को क्वालिटी, अनुभव और वैल्यू के पैमाने पर जांचा साथ ही इस विश्‍लेषण का मकसद ब्रैंड्स के प्रभाव को देखना था।11 से 20 तक की रैंकिंग वाले ब्रैंड्स में 11वें पर स्नैपडील, 12वें पर ऐपल, 13वें पर डिटॉल,  14वें पर कैडबरी, 15वें पर सोनी, 16वें एचडीएफसी बैंक, 17वें मारुति, 18वें पर गुड डे, 19वें पर आइफोन, 20वें पर अमूल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News