ज्योतिष से जानें, आने वाले सप्ताह में मार्केट के कौन से दिन हैं लाभकारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 11:19 AM (IST)

आलोच्य सप्ताह 18 से 24 अक्तूबर के दौरान कोई सितारा न तो अपनी राशि बदल रहा है और न ही पोजीशन, इसलिए ग्रह योग किसी बदलाव के बगैर ज्यों का त्यों ही बना रहेगा मगर इसके बावजूद यह सप्ताह महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि पिछले सप्ताह के आखिरी दिन दोपहर 12.30 बजे सूर्य ने राशि बदल कर जो ग्रह योग बनाया था, उसका असर इस पूरे सप्ताह में बना रहेगा। चूंकि चलती मार्केट में उठा-पटक भी होती रहेगी इसलिए मर्यादित तथा मार्केट को देख-समझ कर काम करने वाले रिस्क से बचे रहेंगे। 17 अक्तूबर दोपहर 12.30 बजे के बाद बना रुख ही इस समूचे सप्ताह में मोटे तौर पर बना रहेगा, इसलिए 17 तारीख के रुख को देख कर इस सप्ताह में काम करने का प्रोग्राम बनाना सही रहेगा। आलोच्य सप्ताह में 18, 20 व 24 अक्तूबर को जोरदार घाटा-बढ़ी होने की आशा।


तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में 17 तारीख को दोपहर12.30 बजे के बाद यदि तेजी बनी होगी तो फिर आलोच्य सप्ताह में तेजी बनी रहेगी बीच में 18 को नर्मी, 20-24 को मजबूती का रिएक्शन। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में 18, 20, 24 अक्तूबर उठा-पटक बनी रहेगी। शेयर मार्केट में बेशक आम तौर पर एक ही रुख बना रहेगा, तो भी 18, 20 व 24 अक्तूबर को बाजार पर नजर रखनी ठीक रहेगी।


सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 17 अक्तूबर दोपहर 12.30 बजे के बाद बना रुख मोटे तौर पर इस सप्ताह में बना रहेगा। 18 अक्तूबर नर्मी, 20-24 मजबूती का रिएक्शन। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में इस सप्ताह में आमतौर पर तेजी रुख बना रहने की आशा है बीच में 18 अक्तूबर नर्मी का रिएक्शन।


गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में 18,20 व 24 अक्तूबर उठा-पटक का जोर बना रहेगा। हाजिर मार्केट में नर्मी के रिएक्शन के बावजूद ग्राहकी तथा माल की मांग का प्रैशर बना रहेगा, इसलिए बिकवाली का काम बच-बचाकर ही करना ठीक रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News