खाली पड़ा है फ्लैट तो OYO देगा आपको शानदार किराया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप भी अपने खाली पड़े फ्लैट को लेकर चिंतित हैं तो जल्द ही आपकी परेशानी दूर हो सकती है। जी हां, होटल बिजनेस में अच्छा खासा नाम कमा चुके ओयो की नजर अब ऐसी प्रॉपर्टीज पर है जो खाली पड़ी है। इसमें आवासीय अपार्ट्समेंट्स भी शामिल हैं। सॉफ्टबैंक की फंडिंग वाला होटल स्टार्टअप ओयो ने घर मालिकों से बात की है और वह उनके घर को 'मिनी होटल रुम्स' में बदलने की तैयारी में है जिसे मेहमानों के लिए किराए पर दिया जा सके। बता दें कि कंपनी ने गोवा में इसकी तैयारी शुरू कर दी है जल्द ही पूरे देश में इसे लाया जाएगा।
PunjabKesari
मिलेगी ये सुविधाएं
ओयो के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा, 'हमारे इस नए वेंचर में कोई केयरटेकर नहीं होगा।' ओयो की तरफ से एक हेल्पर गेस्ट को चेक-इन कराएगा और वह बाकी सभी सहायता के लिए भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इन सभी घरों में वाई-फाई कनेक्शन, एसी कमरे, फ्लैट स्क्रीन टीवी, किचन पहले से ही सामान से भरी होगी और मनोरंजन के लिए गेम्स भी होंगे। इन घरों में आपको होटल की तरह नाश्ता नहीं मिलेगा क्योंकि सामान से भरी हुई किचन दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News