लगातार सातवें दिन टूटा सोना, जानिए कितने कम हुए दाम

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 05:49 PM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर ग्राहकी उतरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 170 रुपये टूटकर चार महीने से ज्यादा के निचले स्तर 28,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 225 रुपये की गिरावट के साथ करीब 13 महीने के निचेल स्तर पर 38,350 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

सोने में 29 अप्रैल के बाद लगातार सातवें कारोबारी दिवस गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान यह एक हजार रुपये सस्ता हो चुका है। वहीं, चांदी 01 मई के बाद लगातार छठे कारोबारी दिवस कमजोर पड़ी है। इस दौरान इसकी कीमत 2,050 रुपये टूट चुकी है।  पिछले सप्ताह की बड़ी गिरावट के बाद आज वैश्विक स्तर पर सोने में मामूली तेजी लौटी है। सोना हाजिर 1.50 डॉलर की बढ़त में 1,230.55 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.60 डॉलर चढ़कर 1230.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

​​​​​​​बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में यूरोपीय संघ के समर्थक इमैन्युएल मैक्रॉन की विजय से डॉलर की तुलना में यूरो में आए उछाल के कारण पीली धातु को बल मिला है। यूरो के दबाव में डॉलर के कमजोर पडऩे से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत बढ़ी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर चढ़कर 16.35 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News