विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगा Kotak Bank

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्लीः कोटक महिंद्रा बैंक ने विदेशी निवेश सीमा को मौजूदा 42% से बढ़ाकर 49% करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी। बैंक ने बीएसई को सूचित किया है कि निदेशक मंडल की बैठक हुई जिसमें इस आशय के प्रस्ताव पर सहमति जताई गई। इसके जरिए विदेशी संस्थागत निवेशकों व विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की कुल अंशधारिता को बढ़ाकर चुकता पूंजी के 49% किया जाना है।

इससे पहले कोटक महिंद्रा बैंक और आईडीएफसी बैंक ने ऐसे सेगमेंट की ओर कदम बढ़ा दिया था, जहां पर जाने से अधिकतर बैंक हिचकिचाते थे। कोटक महिंद्रा और आईडीएफसी बैंक ऐसे लोगों को कर्ज दे रहे थे, जिनका कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है। ये बैंक बिना क्रेडिट स्कोर वाले ‘अच्छे’ बॉरोअर्स की पहचान के लिए डिजिटल क्रेडिट अलॉगरिदम का इस्तेमाल कर रहे थे। गौरतलब है कि इसी महीने कोटक महिंद्रा बैंक ने विदेशी संस्थागत निवेशकों व विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए निवेश सीमा को 40% से बढ़ाकर 42% किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News