जानिए, इस सप्ताह क्या रहेगा मार्कीट का हाल

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 03:41 PM (IST)

आलोच्य सप्ताह (8 से 14 नवंबर तक) के दौरान कोई भी सितारा न तो अपनी राशि बदलता है और न ही पोजीशन, इसलिए ग्रह-योग ज्यों का त्यों ही अपने ठिकाने पर बना रहेगा। अलबत्ता शुक्र तथा बुध नक्षत्र पर तथा बृहस्पति नक्षत्र के चरण पर अपनी स्थिति जरूर बदलते हैं। इस तरह अपरिवर्तित ग्रह-योग तथा मार्कीट एवं ग्रहों के साथ जुड़े अन्य मुद्दों को देखने से मालूम देता है कि बेशक बाजार में उठा-पटक तो होती रहेगी, तो भी किसी नए रुख के शुरू होने की आशा नहीं है।


किंतु निकट भविष्य में बाजार काफी ऊपर नीचे हो सकता है, इसलिए सावधानी के साथ काम करें। इस कालम को रैगुलर पढऩे वाले लाभविंत रहेंगे तथा नुक्सान से बचे रहेंगे। वास्तव में आलोच्य सप्ताह में 3 नवंबर वाला रुख बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रख सकता है, इसलिए उस रुख को ध्यान में रख कर काम करना सही रहेगा। वैसे आलोच्य सप्ताह में 8, 13, 14 नवंबर हलचल वाले दिन होंगे।


तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, वनस्पति, अन्य तेल पदार्थों, पिपरामैंट, मेंथा में 3 नवंबर को तेजी बनने की सूरत में आगे तेजी बनी रहेगी—बीच में 8, 13 नवंबर मजबूती तथा 14 को नर्मी का रिएक्शन आएगा। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न, सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 3 नवंबर वाला रुख मोटे तौर पर सप्ताह भर बना रहेगा—बीच में 8, 13 14 नवंबर उठा-पटक बनी रह सकती है।


शेयर मार्कीट में आम रुख मजबूती का बना रहेगा—बीच में 8, 13 नवंबर को मजबूती का रिएक्शन, जबकि 14 नवंबर बाजार थोड़ा-बहुत गिर सकता है। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में आमतौर पर तेजी रुख बना रहने की आशा है, फिर भी इस तेजी रुख की निर्भरता 3 नवंबर को तेजी आने पर ही होगी।


गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों तथा दालों इत्यादि में पिछले सप्ताह  वाला रुख इस सप्ताह में बना रहेगा—वैसे 8, 13 नवंबर मजबूती के रिएक्शन आएंगे। हाजिर मार्कीट में ग्राहकी तथा माल की मांग का प्रैशर दिखाई देगा, इसलिए बिकवाली के काम से बचना सही रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News