कर्नाटक बैंक मुनाफे में, सेंट्रल बैंक 591.8 करोड़ का घाटा

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 591.8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 898 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 9.7 फीसदी बढ़कर 1715.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज आय 1563.3 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्रॉस एन.पी.ए. 14.14 फीसदी से बढ़कर 17.81 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का नेट एनपीए 8.54 फीसदी से बढ़कर 10.20 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपये में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्रॉस एन.पी.ए. 25,843.5 करोड़ रुपए के मुकाबले 27,251.3 करोड़ रुपए रहा है।

तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपए में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का नेट एनपीए 14,611 करोड़ रुपए के मुकाबले 14,217.8 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की प्रोविजनिंग 1486 करोड़ रुपए  से बढ़कर 1926.7 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 2286.7 करोड़ रुपये रही थी।

कर्नाटक बैंक का मुनाफा 29.6 फीसदी बढ़ा
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में कर्नाटक बैंक का मुनाफा 29.6 फीसदी बढ़कर 138.4 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में कर्नाटक बैंक का मुनाफा 106.8 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में कर्नाटक बैंक की ब्याज आय 2.1 फीसदी घटकर 352.2 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में कर्नाटक बैंक की ब्याज आय 359.8 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में कर्नाटक बैंक का नेट एन.पी.ए. 3 फीसदी से घटकर 2.64 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में कर्नाटक बैंक का ग्रॉस एनपीए 4.3 फीसदी से घटकर 4.21 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपये में कर्नाटक बैंक का ग्रॉस एन.पी.ए. 1560.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 1581.6 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपए में कर्नाटक बैंक का नेट एन.पी.ए. 1065.6 करोड़ रुपए के मुकाबले 974.7 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में कर्नाटक बैंक की प्रोविजनिंग 100.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 160.4 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 112.5 करोड़ रुपये रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News