केबल टी.वी के झंझट से छुटकारा दिलाएगा Jio

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्लीः अब आपको केबल टी.वी के लिए फालतू पैसे देने की जरूरत नही। जियो ने जहां आज JioPhone लांच कर बाकी कंपनियों को करारा झटका दिया है वहीं जियो फोन केबल टीवी के साथ लोगों को केबल के झझंट से बचा लिया है। जियोफोन को ना सिर्फ स्मार्ट टीवी ही बल्कि किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा।

जियो फोन में टीवी केवल की भी सुविधा 
जियो फोन में टीवी केवल की भी सुविधा होगी। इस फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे। जियो टीवी देखने के लिए हर महीने 309 रुपए का चार्ज देना होगा। जियो के दो नए प्लान लॉन्च किए गए हैं। जियो फोन पर दो दिनों का प्लान 24 रुपये का होगा और हफ्ते भर का प्लान 54 रुपये का होगा।
PunjabKesari
153 रुपए में मिलेगी अनलिमिटेड डाटा
जियो का यह अनलिमिटेड डाटा के इस्तेमाल की सुविधा देगा। जियो 153 रुपए में जियो फोन ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा की सुविधा देगा। जियो का यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा, इसके साथ ही उन्होंने अगले कुछ समय तक जियो की योजनाओं के बारे में बताया 24 और 54 रुपए का वीकली और दो दिन वाला प्लान भी इस दौरान लॉन्च किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News