जेवराती मांग आने से सोना मजबूत

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्लीः आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 130 रुपए चमककर 31,480 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 165 रुपए की बढ़त में 39,550 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।

वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर नहीं दिखा। विदेशों में सोना टूटा है। सोना हाजिर 2.25 डॉलर फिसलकर 1,328.35 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 1.80 डॉलर की गिरावट में 1,330.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

अमरीका में मार्च में ब्याज दरें बढऩे की उम्मीद से डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है। इससे सोने पर दबाव है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर की मजबूती का क्रम आने वाले कुछ दिन तक जारी रहेगा। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर लुढ़ककर 16.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News