अमेजॉन के CEO बने दुनियां के सबसे अमीर आदमी, कंपनी के शेयरों में आया उछाल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 08:01 PM (IST)

नई दिल्ली: जब भी सबसे अमीर आदमियों की बात आती है तो हमारे दिमाग में बिल गेट्स या अंबानी का नाम आता है पर अब कोई और दुनिया के सबसे अमीर आदमी का खिताब हासिल कर चुका है। अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स के साथ-साथ अब तक के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।

बेज़ोस ने बिल गेट्स को पीछे छोड़ ये उपलब्धि अपने नाम की है। उनकी कुल संपत्ति 105 बिलियन डॉलर यानी 66000 करोड़ हो गई है। उनकी संपत्ति का ज्यादा हिस्सा अमेज़न के 7.8 मिलियन शेयर से आता है, जो उनके हिस्से है।  53 वर्षीय जेफ बेजोस की जिंदगी काफी संघर्ष भरी रही है। बचपन से ही वो काफी एक्टिव रहे हैं। उनकी मेहनत की बदौलत आज वो दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। 

नाना के साथ बीता बचपन
एक वक्त ऐसा था जब उनके पास पैसों की तंगी थी।  बचपन भी काफी संघर्षों के साथ बीता।  उनके माता-पिता की शादी होने के एक साल बाद ही दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर दिया। तलाक का कारण उनके पिता की शराब पीने की आदत थी। जब वो चार साल के थे तो उनकी मां ने दूसरी शादी मिगुअल माइक कर ली। मिगुअल ने उनको कानूनी रूप से उन्हें गोद ले लिया। उनका बचपन नाना के साथ बीता. उनके नाना ने ही उनको कंप्यूटर चलाना सिखाया। 

ट्रेडिंग के दौरान 1.4% बढ़े शेयर
जेफ बेजोस की नेट वर्थ का ज्यादातर हि‍स्‍सा अमेजॉन में 7.89 करोड़ शेयर्स का है। इसके शेयर सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान 1.4% बढ़े, जि‍ससे बेजोस की नेट वर्थ में करीब 1.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ।अमेजॉन के शेयर्स अब तक 2018 में करीब 7 % बढ़ चुके हैं। पिछले साल अमेजॉन के शेयर्स में 56% का इजाफा हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News