दो दिवसीय यात्रा पर जेटली, विदेशी निवेशकों से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली आज रात्रि दो दिवसीय यात्रा पर सिंगापुर जाएंगे। इस दौरान वह विदेशी फंड प्रबंधकों और संस्थागत निवेशकों से मुलाकात करेंगे। यात्रा के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से भी मिलेंगे। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि 15 नवंबर को जेटली सिंगापुर एक्सपो का दौरा करेंगे और सिंगापुर फिनटेक (वित्तीय कंपनियों और संस्थाओं को प्रौद्योगिकी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां) महोत्सव को संबोधित करेंगे।

अगले दिन 16 नवंबर को जेटली मोर्गन स्टेनले द्वारा आयोजित 16वें वार्षिक एशिया पैसेफिक शिखर सम्मेलन में  भारत  संरचनात्मक सुधार और विकास पथ पर अग्रसर’विषय पर वक्तव्य देंगे। इसके अलावा जेटली मोर्गन स्टेनले के शीर्ष प्रबंधन से मुलाकात करेंगे। वह वरिष्ठ फंड प्रबंधकों और प्रमुख वित्तीय संस्थागत निवेशकों को संबोधित करेंगे।  द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए जेटली सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री तर्मन षणमुगरत्नम से मुलाकात करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News