जेपी इंफ्राः जेटली का भरोसा, घर खरीदने वालों के हितों का रखा जाएगा ध्यान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः जेपी के घर खऱीदारों को राहत देने की तैयारी सरकार उतर आई है।  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया के दौरान भी घर का पजेशन दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि घर खरीदारों के प्रति सरकार की सहानुभूति है। जेपी की खाली पड़ी जमीन बेचकर प्रोजेक्ट पूरा कराया जा सकता है और यह प्रस्ताव एन.सी.एल.टी. में प्रस्ताव दिया जा सकता है।

वहीं दूसरी तरफ जेपी ग्रुप के साथ आज यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी की बैठक हो रही है। इस मीटिंग में अनुज जैन और कंसल्टेंसी एजेंसी के.पी.एम.जी. के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। अभी मीटिंग में लिक्विडेशन पर कोई चर्चा नहीं हुई और जेपी में घर खरीदारों को राहत देने के लिए रास्ता निकालने की कोशिश हो रही है। यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी का कहना है कि बायर्स को घबराने की जरूरत नहीं है। उनके हित सुरक्षित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News