बेनामी संपत्ति पर IT विभाग का एक्शन, खंगालनी शुरु की डिटेल्स

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः बेनामी संपत्ति का पता लगाने में जुटा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन संपत्ति के लेनदेन पर नजर रखे हुए है जो कंपनियों के नाम पर हो रहे हैं या हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, रजिस्ट्री ऑफिस के डिटेल्स निकालने में जुटा है। इनकम टैक्स विभाग ने बेनामी संपत्ति पर एक्शन के लिए खास रणनीति बनाई है। विभाग की कंपनियों के नाम पर संपत्ति के लेनदेन पर नजर है। साथ ही रजिस्ट्री ऑफिस के जरिए जमीन और फ्लैट के संदेहास्पद लेनदेन की जांच में जुटा है। कंपनी के डायरेक्टर्स का नाम होने पर सौदों पर फोकस किया जा रहा है। इनकम टैक्स विभाग ने स्पेसिफाइड फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन यानि एसएफटी का दायरा बढ़ा दिया है।

सूत्रों का कहना है कि बड़े लेनदेन की जानकारी देने वाली संस्थाओं की संख्या बढ़ी है, ऐसे में इनकम टैक्स विभाग की ओर से बेनामी संपत्ति का पता लगाने के लिए ज्यादा टीम बनेंगी। फिलहाल बेनामी संपत्ति के लिए 24 खास टीम तैनात हैं। बता दें कि 25 सितंबर तक बेनामी संपत्ति के 381 मामले सामने आए हैं और 1300 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का पता चला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News