इन छोटे शहरों की प्रॉपर्टी में करें निवेश, मिलेगा बड़े शहरों से ज्यादा मुनाफा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर भारत सहित देश के कई भागों में प्रॉपर्टी बाजार में अभी काफी मंदी चल रही है। इस वक्त बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट में किए गए रिटर्न का इन्वेस्टमेंट वापस चाहते हैं, इसलिए कई छोटे शहरों में अभी प्रॉपर्टी खरीदना काफी फायदे का सौदा बन सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आगे आने वाले वक्त में यह शहर अपने आप में कई बड़े शहरों को मात दे सकते हैं।

45 शहर लिस्ट में शामिल
रियल एस्टेट कंसल्टेंट फर्म जेएलएल इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार देश भर के 45 से अधिक छोटे शहर अभी निवेश करने के लिए सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले हॉटस्पॉट बनने वाले हैं। इनमें कई शहर प्रदेशों की राजधानी है, इसके अलावा कई प्रमुख शहर भी शामिल किए गए हैं।

नॉर्थ जोन
जेएलएल ने अपनी लिस्ट में नॉर्थ जोन के जिन शहरों को शामिल किया है उनमें लखनऊ, जयपुर, वाराणसी, चंडीगढ़, आगरा, मेरठ, श्रीनगर, अमृतसर, जोधपुर, अलीगढ़, बरेली, जोधपुर, कोटा और मुरादाबाद शामिल हैं।

सेंट्रल जोन
सेंट्रल जोन के जो शहर हैं उनमें रायपुर, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और भोपाल को शामिल किया गया है। वहीं वेस्ट जोन के अहमदाबाद, नागपुर, सूरत, नासिक, वडोदरा, औरंगाबाद और राजकोट शामिल हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News