इन शेयरों में लगाएं पैसा, होगी बड़ी कमाई

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्लीः विधानसभा चुनावों के बाद पांच चुनावी राज्यों में से चार में बीजेपी की सरकार बनने से बीते हफ्ते घरेलू शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। आने वाले हफ्ते में भी बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद है तथा निफ्टी के बाद सैंसेक्स भी नया रिकॉर्ड बना सकता है। कारोबार के दौरान का सैंसेक्स का अब तक का उच्चतम स्तर 30,024.74 अंक रहा है जहां यह 04 मार्च 2015 को पहुंचने में कमयाब रहा था। एक्सपर्ट ने इन शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

टाटा एलेक्सी
एक्सपर्ट ने टाटा एलेक्सी में खरीददारी की सलाह दी है। स्टॉक 200 डीएमए के ऊपर बंद हुआ है। 1600 रुपए का टारगेट रखें, 1480 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं।

अजंता फार्मा
स्टॉक ने स्ट्रॉन्ग बेस के साथ 1700 के स्तर को पार किया है। 1900 रुपए का टारगेट रखें, 1760 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं।

जेट एयरवेज
स्टॉक 200 डीएमए के स्तर के ऊपर बंद हुआ है। 500 रुपए का टारगेट ध्यान में रखें, 465 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं।

रिलायंस इन्फ्रा
610 रुपए का टारगेट रखें, 568 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं।

एमएंडएम फाइनेंशियल
310 रुपए का टारगेट रखें, 300 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं।

बीएचईएल
175 रुपए का टारगेट रखें, 164 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं।

बीएचईएल
175 रुपए का टारगेट रखें, 164 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं।

जीएसपीएल
ओएनजीसी की ओर से जीएसपीएल की केजी ब्लॉक में हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। ओएनजीसी ने हिस्सेदारी खरीदने के लिए 120 करोड़ डॉलर का करार किया है।

देना बैंक
सरकार की ओर से देना बैंक में 600 करोड़ रुपए की पूंजी डाली जाएगी। देना बैंक के बोर्ड ने प्रेफ्रेंशियल शेयर जारी कर पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है।

डिस्कलेमरः शेयरों में निवेश की यह राय विशेषज्ञों के ओपिनियन पर आधारित है। पंजाब केसरी आपके निवेश पर होने वाले फायदे या नुक्सान की गारंटी नहीं करता। निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट की राय जरुर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News