रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर पद के लिए साक्षात्कार 29 जुलाई को

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर पद के लिए साक्षात्कार 29 जुलाई को होगा। यह साक्षात्कार कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली एक समिति करेगी। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर एस. एस. मूंदड़ा का तीन वर्ष का कार्यकाल इस माह के अंत में समाप्त हो रहा है। इस साक्षात्कार से उन्हीं का उत्तराधिकारी ढूंढा जाना है। सूत्रों ने बताया कि वित्तीय क्षेत्र के नियामकों की नियुक्ति के लिए बनायी गई खोज समिति ने इस पद के लिए 10 नामों को सूचीबद्ध किया है।

इनका साक्षात्कार 29 जुलाई को किया जाएगा। इन सूचीबद्ध नामों में केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक राकेश शर्मा, आंध्रा बैंक के प्रबंध निदेशक सुरेश एन. पटेल, विजया बैंक के प्रबंध निदेशक किशोर सांसी शामिल हैं। साथ ही यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक अरूण तिवारी और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पूर्व प्रबंध निदेशक अनिमेष चौहान का भी नाम शामिल है। इसके अलावा कुछ नाम निजी क्षेत्र के भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News