इंफोसिस को हुआ 5129 करोड़ का मुनाफा

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्‍फोसिस के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 5129 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि, दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3726 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2018 के लिए एबडिटा मार्जिन गाइडेंस 23-25 फीसदी पर बरकरार रखा है।कंपनी का कहना है कि टैक्स खर्च में आने वाली कमी से कंपनी का लाभ बढ़ा है। 

डॉलर रेवेन्यू 1 फीसदी बढ़कर 276 करोड़ रुपए रही है। कंपनी की आय 17794 करोड़ रुपए रही है। तीसरी तिमाही में कंपनी का एबडिटा 4319 करोड़ रुपए  ही है। कंपनी ने पूरे साल के लिए कांस्टैंट करंसी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 5.5-6.5 फीसदी और एबडि मार्जिन 23-25 फीसदी पर बरकरार रखा है। इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख का कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है। कंपनी ने तिमाही और सालाना दोनों ही आधार पर बेहतर ग्रोथ दिखाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News