इन्फोसिस घटनाक्रम से तय होगी बाजार की दिशा

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक संकेतों तथा संकट में फंसी आई.टी. कंपनी इन्फोसिस के घटनाक्रमों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। विशेषज्ञों ने यह राय जताई है। शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहेगा। इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी पद से विशाल सिक्का के अचानक इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को बाजार पटरी से उतर गया और सैैंसेक्स 271 अंक नीचे आ गया। सैंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर सबसे अधिक 9.60 प्रतिशत टूटा। कंपनी के निदेशक मंडल ने शनिवार को 13,000 करोड़ रुपए की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दे दी। इन सब घटनाक्रमों की वजह से सोमवार को इन्फोसिस के शेयर पर सभी की निगाह रहेगी।

कंपनी 1,150 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर 11.3 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद करेगी। कंपनी शेयरधारकों से शुक्रवार  के बंद मूल्य 923.10 रुपए की तुलना में करीब 25 प्रतिशत प्रीमियम पर शेयरों की पुनर्खरीद करेगी। आद्या ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स के तकनीकी विश्लेषक अबनीष कुमार ने कहा कि भागीदारी की कमी और बैंक, फार्मा और इन्फोसिस सहित आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव से निफ्टी निचले स्तर पर बना रहा। आगामी सत्रों में इस क्षेत्रों में किसी तरह के बदलाव से बाजार का रख तय होगा। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर यूरोप में आतंकवादी हमले से निवेशकों की धाणा प्रभावित हुई है। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 311.09 अकं या 0.99 प्रतिशत चढ़ा, वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 126.60 अंक या 1.30 प्रतिशत के लाभ में रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News