इंडिगो ने तिरुपति से शुरू की उड़ानें

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 05:15 AM (IST)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने रविवार को आंध्र प्रदेश के धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण शहर तिरुपति से अपने उड़ानें शुरू कीं। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू तथा इंडिगो के अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने तिरुपति अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की दूसरी उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

एयरलाइन ने तिरुपति और हैदराबाद के बीच 3 और तिरुपति व बेंगलूरू के बीच 2 दैनिक उड़ानें शुरू की हैं। कंपनी ने बताया कि इन दोनों मार्गों पर वह अपने बेड़े में हाल ही में शामिल ए.टी.आर. 72-600 विमानों का इस्तेमाल कर रही है। तिरुपति उसके नैटवर्क में शामिल होने वाला 47वां गंतव्य बन गया है। इसके साथ ही धार्मिक स्थल के रूप में मशहूर यह शहर बेंगलूरू और हैदराबाद के जरिए देश तथा विदेश के उनके नैटवर्क  में शामिल बड़े शहरों से जुड़ गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News