इंडिगो की बैंगलूर-सिंगापुर सीधी उड़ान अब 30 जून से

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 07:22 PM (IST)

बैंगलूरः किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर नैटवर्क विस्तार करते हुए बैंगलूर से सिंगापुर के लिए पहली सीधी उड़ान अब 10 जून की बजाय 30 जून से शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने 19 मई को बताया था कि इस मार्ग पर 10 जून से सीधी उड़ान शुरू की जाएगी लेकिन आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में उसने बैंगलूर से सिंगापुर की उड़ान 30 जून से और सिंगापुर से बैंगलूर की वापसी की उड़ान 01 जुलाई से शुरू करने की घोषणा की।

इस उड़ान का आने-जाने का पूरा किराया 14,242 रुपए रखा गया है। यह दोनों शहरों के बीच उसकी पहली सीधी और कुल मिलाकर पांचवीं उड़ान है। इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संजय कुमार ने इस उड़ान के शुरूआत की घोषणा करते हुए कहा कि सिंगापुर और बैंगलूर दोनों कारोबार और पर्यटन के लिहाज से लोकप्रिय गंतव्य हैं और इस मार्ग पर पर्याप्त मांग है। इस मार्ग पर सीधी सेवा शुरू करने से एयरलाइन को खुशी है। इससे एक तरफ के सफर पर यात्रियों के 3 घंटे तक बचेंगे। दक्षिण भारतीय शहरों से सिंगापुर जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News