Indigo ने महिला यात्री के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार की ओर से हवाई यात्रा के नए नियमों का एेलान किए जाने के बाद जहाज में एक महिला यात्री और चालक दल के बीच झगड़े का पहला मामला सामने आया है। सरकार ने हाल ही में 'नो-फ़्लाई' की लिस्ट जारी की है, जिसके तहत हवाई यात्रा के दौरान झगड़ा करने पर 3 महीने से लेकर पूरी जिंदगी हवाई यात्रा करने पर रोक लगाई जा सकती है। जानकारी के अनुसार जयपुर से मुंबई जा रही फ्लाइट में जब जहाज कर्मचारी सुरक्षा संबंधी नियमों पर जानकारी दे रहे थे तो उक्त महिला ने पीने वाले पानी के लिए जोर जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया।

क्या है पूरा मामला
चालक दल का कहना है कि फ्लाइट उड़ने से पहले जब वह सुरक्षा के नियमों पर जानकारी दे रहे थे तो महिला ने खामोश रहने से इंकार कर दिया। जबकि यात्री का कहना है कि उसे सांस की समस्या है और उस समय उसे पानी की जरुरत थी। इसे लेकर चालक दल और महिला के बीच झगड़ा हो गया। चालक दल ने सी.आई.एस.एफ. के सुरक्षाकर्मियों को जयपुर-मुंबई की उड़ान के दौरान की इस घटना के बारे में सूचित किया। विमानन कंपनी के चालक दल के सदस्य ने बताया कि आर ठाकुर नामक यात्री ने दुर्व्यवहार किया और सदस्यों से आक्रामक तरीके से पेश आई। उल्लेखनीय है कि नए नियमों के अनुसार, इस मामले के जांच की लिए एक समिति 30 दिन के भीतर अपना निर्णय सुनाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News