H-1B वीजा आवेदकों में सबसे आगे भारतीय, चीन को पिछाड़ा

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 10:07 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पद संभालने के बाद एच-1बी वीजा पर कई तरह के नियंत्रण लगाने का ऐलान किया लेकिन उनका ऐलान भी भारतीयों के जोश में कोई कमी नहीं कर सका। आज भी एच-1बी वीजा के लिए अप्लाई करने वाले सबसे बड़े ग्रुप में भारतीयों का ही नाम है। एच-1बी वीजा के लिए आवेदन करने वालों में सबसे आगे भारतीय हैं। मौजूदा अमरीकी वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में एच-1बी वीजा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन भारतीयों के रहे। इस दौरान 2.47 लाख लोगों ने एच-1बी वीजा के लिए आवेदन किया।

कुल वीजा एप्लीकेशन में 74 प्रतिशत भारतीय 
यह आंकड़ा एच-1बी वीजा के लिए मिले कुल आवेदनों का 74 प्रतिशत है। आवेदनों का यह आंकड़ा 1 अक्तूबर, 2016 से 30 जून, 2017 तक है। अमरीकी वित्त वर्ष 1 अक्तूबर से शुरू होकर 30 सितम्बर को खत्म होता है। कारोबारी साल 2015-16 में कुल 3 लाख भारतीयों ने एच-1बी वीजा के लिए आवेदन किया था। चीन की बात करें तो वहां से भले एच-1बी वीजा के काफी कम आवेदक हों लेकिन बीते कुछ वर्षों से इसमें लगातार तेजी आ रही है और पिछले 10 वर्षों में इस साल का आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा। जून, 2016 तक चीन से 36,362 आवेदन मिले। साल 2015-16 में 35,720 चीनियों ने एच-1बी वीजा के लिए आवेदन किया था। इस मामले में 30 जून, 2017 तक 3551 आवेदनों के साथ कनाडा तीसरे स्थान पर है।

बहुत-सी एप्लीकेशन अटकीं 
30 जून, 2017 तक अमरीका को एच-1बी वीजा के लिए 3.36 लाख आवेदन मिले जिनमें से 1.97 लाख को अप्रूवल दिया जा चुका है। यू.एस. सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन सॢवसेज ने यह डाटा जारी किया और बताया कि कई आवेदनों को मंजूर किया जाना अभी बाकी है। (यू.एस.सी.आई.एस.) की रिपोर्ट के मुताबिक एच-1बी के लिए आवेदनों में 2.56 लाख आवेदन भारत से मिले जो कुल का 74 प्रतिशत हैं। वहीं चीन से अब तक जो आवेदन मिले हैं वे कुल के 9 प्रतिशत हैं। अक्तूबर, 2006 से जून, 2017 के आंकड़ों को कम्पेयर करें तो भारत की ओर से एच-1बी वीजा के लिए 21.83 लाख लोगों ने आवेदन किया जबकि चीन से 2.96 लाख आवेदन पहुंचे और फिलीपीन्स से 85,918। फि लीपीन्स की ओर से आवेदनों में 70 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई जबकि इस दौरान भारत से आवेदनों में 80 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News