व्यापार युद्ध में मजबूती से खड़ा रह सकता है भारत: आनंद महिंद्रा

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकामें इस्पात आयात पर ऊंचा शुल्क लगाए जाने के बीच देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा कि दुनिया को भारत की तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था तक पहुंच बनाने की जरूरत है ऐसे में भारत 'व्यापार युद्ध में मजबूती के साथ खड़ा' रह सकता है।  

महिंद्रा ने ट्वीट में कहा, "मुझे नहीं पता कि भारतीय बाजार वैश्विक शुल्क युद्ध के खतरे को लेकर परेशान क्यों हैं। छोटे, निर्यात केन्द्रित देशों को इससे नुकसान हो सकता है। बड़े घरेलू अर्थव्यवस्थाओं वाले देश शुल्क खतरे से आसानी से पार पा सकते हैं। आज दुनिया के तमाम देशों को भारत जैसी तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था तक पहुंच बनाने की जरूरत है।"

महिंद्रा समूह के प्रमुख ने आगे कहा, "भारतीय बाजारों तक पहुंच बनाने की चाह रखनी वाली कंपनियों को स्थानीय रूप से निर्माण करना होगा, जो वे करेंगी। इसलिए समाजवादी, स्थिरता वाली अर्थव्यवस्था की ओर जाने का खतरा नहीं है। मैं संरक्षणवाद में विश्वास नहीं करता हूं और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा का पक्षधर हूं लेकिन मेरा मानना है कि भारत व्यापार युद्ध में मजबूती से खड़ा रह सकता है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News