भारत के पाम ऑयल का आयात अप्रैल में 2.25% बढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 06:51 PM (IST)

नई दिल्लीः तेल उद्योगों के प्रमुख संगठन साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने आज कहा कि कच्चा पाम तेल (सीपीआे) की अधिक खेप के कारण अप्रैल में उसका आयात 2.25 प्रतिशत बढ़कर 7,52,632 टन का हो गया। भारत दुनिया में वनस्पति तेल का प्रमुख खरीददार देश है जिसने अप्रैल 2016 में 7,36,036 टन पाम तेल का आयात किया था।  

देश में वनस्पति तेल का कुल आयात इस वर्ष अप्रैल में 7 प्रतिशत बढ़कर 13,39,489 टन हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 12,48,887 टन हुआ था। वनस्पति तेलों के कुल आयात में 62 प्रतिशत भाग पाम तेल का होता है। हालांकि अक्तूबर में समाप्त होने वाले चालू तेल वर्ष 2016-17 के पहले 6 महीनों में वनस्पति तेलों का आयात पिछले साल की समान अवधि में हुए 43,40,890 टन से घटकर 43,02,135 टन हो गई।  

पाम तेल उत्पादों में सीपीआे का आयात इस वर्ष अप्रैल में बढ़कर 5,11,139 टन हो गया जो वर्ष भर पूर्व की समान अवधि में 3,98,606 टन का हुआ था। एसईए ने एक बयान में कहा कि हालांकि आरबीडी पामोलीन की खेप पहले के 3,25,902 टन से घटकर 2,32,243 टन रह गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News