भारत का विदेशी मुद्रा भंडार फि‍र पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 04:20 PM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 14 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 2.681 अरब डॉलर बढ़कर 389.059 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया, जो 25,077.6 अरब रुपए के बराबर है। इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16.19 करोड़ डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 386.377 अरब डॉलर रह गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) आलोच्य सप्ताह में 2.677 अबर डॉलर बढ़कर 364.90 अरब डॉलर हो गईं, जो 23,515.2 अरब रुपए के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पौंड, स्‍टर्लिंग, येन जैसी अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.34 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा, जो 1,317.3 अरब रुपए के बराबर है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 18 लाख डॉलर बढ़कर 1.479 अरब डॉलर हो गया, जो 95.4 अरब रुपए के बराबर है। वहीं दूसरी ओर आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 27 लाख डॉलर बढ़कर 2.322 अरब डॉलर हो गया, जो 149.7 अरब रुपए के बराबर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News