गन्ने का एफ.आर.पी.बढ़ाकर 255 रुपए प्रति किंवटल किया

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 10:50 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने वर्ष 2017-18 के लिए गन्ने का लाभकारी मूल्य (एफ.आर.पी.) 10.6 प्रतिशत बढ़ाकर 255 रुपए प्रति  किंवटल  कर दिया है जिससे चीनी का मूल्य बढ़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आॢथक मामलों की समिति की यहां हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। वर्ष 2016-17 के दौरान गन्ने का एफ.आर.पी. 230 रुपए प्रति  किंवटल  था। 

वित्तमंत्री अरुण जेतली ने मंत्रिमंडल के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2017-18 में गन्ने के लाभकारी मूल्य में 10.6 प्रतिशत की वृद्धि कर 255 रुपए प्रति किंवटल कर दिया गया है। सरकार के इस निर्णय से चीनी का मूल्य बढऩे की संभावना है। इससे देश के गन्ना की खेती करने वाले किसानों को लाभ होगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News