शादी-ब्याह के मौसम पर नोटों की कालाबाजारी, मंहगे बिक रहे हैं 10 के नोट

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2018 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दूल्हे का तिलक हो या बारातियों का स्वागत, शादी ब्याह के मौसम में नए नोट की मांग बढ़ जाती है और इसी के साथ बाजार में नोट की नई गड्डियों के लिए ऊंचे दाम की बोली लगने लगती है।  इन दिनों राजधानी में कई लोगों को शिकायत है कि उन्हें उनके बैंकों से खास कर 10 और 20 रुपए के नोटों की नई गड्डियां नहीं मिल रही हैं।

एक गड्डी की कीमत 1000 रुपए
जानकार सूत्रों के अनुसार, इन दिनों में धंधेबाज नए करेंसी नोटों की गड्डी की कालाबाजारी में लग गए हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘इस समय दिल्ली में सबसे महंगी दस के नोट की गड्डी है। इसकी 1,000 रुपए की एक गड्डी पर धंधेबाजों को 400 रुपए तक कमीशन देना पड़ रहा है। एक साथ कई गड्डियां लेने पर भी यह 1,350 रुपए से कम में नहीं मिल रही।’      

PunjabKesariमजबूरी में देनी पड़ रही है कमीशन
रिजर्व बैंक से मायूस लोगों को मजबूरी में भारी कमीशन देकर नए नोट खरीदने पड़ रहे हैं। रिजर्व बैंक के एक अधिकारी ने इस बारे में संपर्क किए जाने पर कहा, ‘नई गड्डी काउंटर से ही दी जाती हैं। एक बार में एक व्यक्ति को केवल एक गड्डी दी जा रही है।’  संसद मार्ग पर ही एक सार्वजनिक बैंक के प्रबंधक ने कहा,‘ हमारे पास कई दिनों से नए नोटों की गड्डी नहीं आ रही है।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News