एक्शन मोड में ED, 15 महीने में जब्त की रिकॉर्ड 12 हजार करोड़ की Property

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले 15 महीने में संपत्ति जब्त करने का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने 15 महीने में 12000 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। प्राप्त जानकारी और आंकड़ों के मुताबिक यह संपत्ति साल 2005 से लेकर 2015 के बीच जब्त की गई संपत्ति से भी अधिक है।
PunjabKesari
वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार के द्वारा दिए गए लिखित जवाब के मुताबिक ई.डी. ने प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर जारी करने के बाद करीब 11032.72 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2005 से 2015 के बीच 9003.26 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। जबकि इस साल वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में ई.डी. ने 965.84 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है।

30 जून तक ई.डी. ने कुल 22000 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। जिसमें सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि किंगफिशर के मालिक विजय माल्या के अकेले की 10 हजार करोड़ की संपत्ति शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News