IKEA ने गुरुग्राम में खरीदी 10 एकड़ जमीन

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 01:21 PM (IST)

गुरुग्राम: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) ने गुरुग्राम के संपदा-2 के सैक्टर 47 में नीलामी के जरिए लगभग 10 एकड़ जमीन 842 करोड़ रुपए में बेच दी है। यह प्राधिकरण की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी थी। हुडा के प्रवक्ता ने बताया कि इस साइट को इस साल 6 अक्तूबर को ई-नीलामी के लिए रखा गया था और 31 अक्तूबर को बोली लगाई गई थी। इस साइट को स्वीडिश फर्नीचर रिटेलर कम्पनी आई.के.ई.ए. को सफलतापूर्वक नीलाम किया गया। इसका मुख्यालय नीदरलैंड में है। 

हुडा के मुख्य प्रशासक जे. गणेशन के अनुसार यह हुडा के लिए स्थिर रैवेन्यु प्रवाह को सुनिश्चित करने में मदद करेगा। गणेषन के अनुसार उन्हें अधिक संपत्ति बेचने और गुरुग्राम की संपदा से हुडा के लिए अच्छा राजस्व इक्ठा करने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में आई.के.ई.ए. के आने से शहर के महत्व में इजाफा होगा और व्यापार और निवेशक के अनुकूल गंतव्य के रूप में यह एक वैश्विक बाजार की स्थिति के रूप में उभरेगा।  उन्होंने बताया कि मुख्य प्रशासक के अनुसार जब हम शहर में ऐसी और अधिक साइटों की नीलामी करने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए एक अच्छी रणनीति तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इस सौदे से वह काफी आशावादी हैं जिससे व्यापार और रियल एस्टेट बाजार में तेजी आएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News