सोना खरीदना है तो जल्दी करें, बढ़ने वाले हैं दाम!

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पैदा हुए राजनीतिक संकट के मद्देनजर एक महीने में सोना 7 फीसदी महंगा हो चुका है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 4 महीनों की ऊंचाई पर है। कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में सोना अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपने 2 साल के उच्च स्तर के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। वहीं एम.सी.एक्स. पर सोने की कीमत 31,500 रुपए तक जा सकती है, जो इससे पहले 21 अक्तूबर 2016 को थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस साल सोने की कीमतें अब तक 12 फीसदी तक बढ़ी हैं। सोमवार को सोना अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1282.95 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

सोेने में तेजी के ये हैं कारण
कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ती जुबानी जंग के कारण भू-राजनीतिक तनाव का माहौल है, जो अभी कुछ देर और जारी रह सकता है। एेसे में दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली रह सकती है। लोगों ने सुरक्षित निवेश के लिए इक्विटी बाजारों से पैसा निकालकर सोने में लगाया है। इसी कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है। वहीं दूसरी ओर अमरीका में मुद्रास्फीति डाटा कमजोर रहा है, जिस कारण आने वाले दिनों में अमरीकी फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की उम्मीद बहुत कम है। यह कदम सोने के लिए अच्छा संकेत होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक अस्थिरता का प्रभाव अगर घरेलू बाजार पर बढ़ता है तो कई निवेशक प्रॉफिट बुकिंग करके सोने में निवेश बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा 2 महीने बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा, जिसके चलते डिमांड बढ़ने लगेगी। साथ ही, अभी तक मानसून सीजन में अच्छी बारिश हुई है। इसीलिए माना जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों से भी डिमांड में इजाफा हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News