Aadhar Card में हुई है गलती, तो इन 6 स्टैप से घर बैंठे करें सुधार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2017 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्लीः मौजूदा दौर में आधार कार्ड जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। यह करीब करीब हर जगह अनिवार्य हो चुका है। कई लोगों के आधार कार्ड में काफी गलतियां भी हो गई है जिसे सही करने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे है पर कई लोगों के पास समय न होने के कारण वो आधार कार्ड की गलतियों को सही नहीं करवा पाते तो चिंता की कोई बात नहीं। आज हम आपको 6 एेसे स्टैप बताने जा रहे है जिनता इस्तेमाल करके आप घर बैठे अपने आधार कार्ड की गलतियां सुधार सकते है।

-आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए अपने उस मोबाइल नंबर को अपने पास रखें जिससे आपका आधार लिंक है, क्योंकि अपडेशन के दौरान मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी. आएगा। आप अपने नाम, पता, जेंडर (लिंग), जन्म तारीख, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
-आधार कार्ड की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाएं। वहां जाकर सेल्फ सर्विस पोर्टल वाले लिंक पर क्लिक करें। वहां आपको आधार अपडेट डिटेल वाला कॉलम दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- यहां अपना आधार नंबर डालें। इसके बाद आपको रजिस्टर नंबर पर वन टाइम पासवर्ड मिलेगा। इसके बाद ओटीपी डालकर लॉग इन कर अपडेट पोर्टल पर जाएं।
|- अब ‘डेटा अपडेट रिक्वेस्ट’ वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप उस विकल्प को चुनें जिसे अपडेट\/सुधारना चाहते हैं। आप चाहें तो सारे विकल्प को अपडेट कर सकते हैं। विकल्प चुनने के बाद आधार अपडेट फॉर्म खुल जाएगा. यहां पर आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से जानकारी में बदलाव कर सकते हैं।
PunjabKesari
- नाम और पते की जानकारी वाले लिंक के बाद अपनी दी गई नई जानकारी को दोबारा जांच कर लें। इसके बाद सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक कर करें।
-अब जिस जानकारी में बदलाव करना चाहते हैं तो उससे संबंधित कागज़ात भी आपको देने होंगे। ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और जेंडर (लिंग) में बदलाव करने के लिए किसी कागज़ात की ज़रूरत नहीं है। लेकिन नाम, जन्म तिथि और पते में बदलाव के लिए आपको इससे संबंधित डॉक्यूमेंट देना होगा। ये डॉक्यूमेंट मान्य हैं- पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन\/ पीडीएस फोटो कार्ड वगैरह। जानकारी अपडेट करने के बाद आपको सबमिट करना होगा। इसके बाद आपके पास अपडेट रिक्वेस्ट नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिससे आप अपने रिक्वेस्ट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News