आई.सी.ए.आई. की जांच के घेरे में 26 चार्टेड एकाउटेंट

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः मुखौटा कंपनियों की कथित रूप से मदद करने को लेकर कम-से-कम 26 चार्टेड एकाउंटेंट भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई)  की जांच के घेरे में है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह कहा। आई.सी.ए.आई. लेखा पेशेवरों के लिए नियामक है और गड़बड़ी करने वाले सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्वाई कर सकता है। संस्थान के अध्यक्ष निलेश शिवजी विकमसे ने कहा कि मुखौटा कंपनियों से कथित संबंध के संदर्भ में 26 चार्टेड एकाउंटेंट की भूमिका की आईसीएआई जांच कर रहा है।

सरकार कालाधन की समस्या से निपटने के तहत मुखौटा कंपनियों के खिलाफ लगातार कदम उठा रही है। इस क्रम में कई इकाइयां विभिन्न एजेंसियों की जांच के घेरे में आयी हैं, इसमें गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एस.एफ.आई.ओ) शामिल हैं। विकमसे ने कहा कि एस.एफ.आई.ओ. की तरफ से 26 चार्टेड एकाउंटेंट के नाम आयें हैं और उनके बारे में विस्तृत जानकारी जुटायी जा रही है। आई.सी.ए.आई. नियमों के उल्लंघन को लेकर कड़ी अनुशासनात्मक कार्वाई कर सकता है। इसमें निलंबन तथा पंजीकरण तक रद्द किया जाना शामिल हैं। मुखौटा कंपनियां संदिग्ध्य इकाइयां होती हैं जिनका उपयोग अवैध कोष को सफेद बनाने में किया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News