Hybrid बीजों के मूल्य में 10% कटौती, 19 जून से लागू होंगे नए दाम

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्ली: उच्च उत्पादन लागत से जूझ रहे किसानों को थोड़ी राहत देते हुए बीज उद्योग ने हाइब्रिड (संकर किस्म के) बीजों के खुदरा दाम में 10 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय किया है। फसल वर्ष 2017-18 के खरीफ मौसम के लिए कीमतों में यह कमी 19 जून से प्रभावी होगी। इसमें कपास के हाइब्रिड बीज शामिल नहीं हैं।
PunjabKesari
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने इस संबंध में बीज कंपनियों के साथ एक बैठक बुलाई थी जिसके बाद कंपनियों ने स्वैच्छिक आधार पर 10 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय किया। उन्होंने कहा कि हमने बीज उद्योग से किसानों के हित में हाइब्रिड बीजों के दाम कम करने को कहा था। वह इस पर सहमत हो गए हैं। बाद में उन्होंने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी।
      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News