हिंदुजा ब्रदर्स 5वें साल ब्रिटेन में सबसे धनी एशियन बिजनेसमैन

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 05:13 PM (IST)

लंदनः हिंदुजा ब्रदर्स ब्रिटेन में एशियाई मूल के सबसे धनी बिजनेसमैन की लिस्ट में लगातार 5वे साल टॉप पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 19 अरब पाऊंड (करीब 1.54 लाख करोड़ रुपए) होने का अनुमान है। पिछले साल से इसमें 2.5 अरब पाऊंड (करीब 20 हजार करोड़ रुपए) की बढ़ौतरी हुई है। स्टील टायकून लक्ष्मी निवास मित्तल इस बार भी दूसरे नंबर पर हैं। 

दोगुनी हुई मित्तल की संपत्ति
- ईस्टर्न आई एशियन रिच लिस्ट शुक्रवार को जारी की गई है। इसमें ब्रिटेन में रहने वाले सबसे धनी 101 एशियन के नाम हैं।
- इस बार लक्ष्मी निवास मित्तल की कुल एसेट्स 12.6 बिलियन पाऊंड (करीब 1 लाख 2 हजार करोड़ रुपए) होने का अनुमान लगाया गया है।
- ताज्जुब की बात है कि मित्तल की संपत्ति एक साल में दोगुनी हो गई है। पिछले साल यह 6.4 अरब पाऊंड (करीब 52 हजार करोड़ रुपए) थी।

तेजी से बढ़ रहे हिंदुजा
- लिस्ट के अनुसार, हिंदुजा ब्रदर्स की कंपनियों अशोक लीलैंड, इंडसइंड बैंक, गल्फ ऑइल, एनर्जी और रियल स्टेट में तेज बढ़ौतरी देखी जा रही है।
- बता दें कि हिदुजा ब्रदर्स में से श्रीचंद और गोपीचंद का लंदन में बिजनेस है। 
- लिस्ट में कहा गया है कि हिंदुजा की कामयाबी इस परिवार की डायवर्सिटी के रास्ते पर चलने वाली दूर की सोच को साबित करता है।
- लंदन के मेयर सादिक खान ने हिंदुजा ग्रुप के को-चेयरमैन जी.पी. हिंदुजा को धनी लोगों की लिस्ट की पहली कॉपी दी।

25% बढ़ी ब्रिटेन में रहने वाले एशियन बिजनेसमैन की दौलत
- ब्रिटेन में एशिया के सबसे धनी 101 एशियन कुल दौलत 69.9 बिलियन पाऊंड (5.7 लाख करोड़ रुपए) है। पिछले साल यह 55.4 बिलयन पाऊंड (4.5 लाख करोड़ रुपए) थी यानी इसमें करीब 25 फीसदी का इजाफा हुआ है।
- लॉर्ड स्वराज पॉल की संपत्ति सालभर में दोगुने से ज्यादा बढ़ी है। पिछले साल यह 300 मिलियन पाऊंड (करीब 2.4 हजार करोड़ रुपए) थी, जो इस बार बढ़कर 800 मिलियन पाऊंड (करीब 6.5 हजार करोड़ रुपए) हो गई है।

ये भी हैं लिस्ट में

बिजनेसमैन ग्रुप पाेजिशन
प्रकाश लाेहिया इंडोरामा कॉर्पोरेशन (पैट्रोलकैमिकल्स) 3
अनिल अग्रवाल वेदांता रिसोर्स 4
आरोरा ब्रदर्स (साइमन,बॉबी, रॉबिन बी एंड एम 4
लॉर्ड स्वराज पॉल कैपारो ग्रुप 14

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News